Koffee With Karan: करण से पूछा गया कुछ ऐसा सवाल, 2 करीबी और बड़े सेलेब्स के लिए नाम

Koffee With Karan: करण से पूछा गया कुछ ऐसा सवाल, 2 करीबी और बड़े सेलेब्स के लिए नाम

2005 में शुरू हुआ करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) काफी पॉपुलर है।

17 साल से शो चल रहा है पर आज भी लोग इसे बहुत पसंद करते है।

इस शो में अब तक कई हस्तियां आ चुकी है। लेकिन कुछ ऐसे भी स्टार्स है जो अब तक इस शो में नहीं आये है।

करण से जब पूछा गया कि कौन-से सेलेब्स बुलाने के बावजूद भी शो में नहीं आए है?

करण ने 2 बड़े सेलेब्स के नाम लिए जो उनके काफी करीब है लेकिन फिर भी उन्हें शो में नहीं बुलाना चाहेंगे।

करण ने कहा,"कुछ साल पहले रेखा मैम (Rekha) को मैं एक बार शो में लाना चाहता था, लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुईं। लेकिन फिर मुझे लगा कि उनकी इतनी खूबसूरत और शानदार मिस्ट्री है और उसे प्रोटेक्ट ही रखा जाए तो बेहतर है तो इसके बाद मैंने उन्हें लाने का प्लान छोड़ दिया।"

इसके आगे करण ने कहा, "मैं अपने दोस्त और मेंटोर आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) को भी शो में नहीं ला पाए हैं और उन्हें लाना भी चैलेंज है। तो क्या मैं कभी आदित्य को कॉफी विद करण में ला पाऊंगा...मुझे लगता है मैं इतना ब्रेव नहीं हूं कि मैं उनसे पूछ भी सकता हूं।

हेमलता बिष्ट